जशपुर

“भारत की हार निश्चित” कहने वाले पूर्व विधायक यूडी मिंज घिरे सवालों में, गोमती साय का पलटवार – “दोगलापन चरम पर!…”

जशपुरनगर। कांग्रेस के कुनकुरी पूर्व विधायक यूडी मिंज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ऐसा जहर उगला कि पूरे जशपुर में बवाल मच गया। मिंज के पोस्ट में लिखा गया – “भारत-पाकिस्तान युद्ध हो तो भारत की हार निश्चित है”। इतना ही नहीं, उन्होंने अग्निवीर योजना का उपहास उड़ाते हुए लिखा कि युद्ध चाहने वालों को सेना में झोंक देना चाहिए।

देशभक्ति को गाली देने वाला यह बयान सामने आते ही मिंज बुरी तरह घिर गए। चौतरफा आलोचना के बाद पूर्व विधायक ने घबराकर सफाई दी कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। सवाल ये उठता है कि अकाउंट हैक होने पर पोस्ट केवल भारत विरोधी ही क्यों आते हैं?

पत्थलगांव की तेजतर्रार विधायक गोमती साय ने मिंज को आड़े हाथों लेते हुए तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा –

“दोगलेपन की हद पार हो गई है। पहले जहर उगलो, फिर पकड़े जाने पर अकाउंट हैक का बहाना बना लो। ऐसे बयान न सिर्फ शर्मनाक हैं बल्कि देशद्रोह की श्रेणी में आते हैं। साइबर टीम को जांच करानी चाहिए और कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।”

स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी यूडी मिंज के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग उठाई है। माहौल गरम है, जनभावनाएँ भड़क चुकी हैं। लोग सवाल कर रहे हैं — क्या कांग्रेस अब भारत विरोध को नई पहचान बना रही है?

सवालों के घेरे में आए मिंज के खिलाफ साइबर सेल जांच की तैयारी कर रही है। जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है। लेकिन तब तक जनता का आक्रोश थमने वाला नहीं दिख रहा।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!