बलौदाबाजार-भाटापारा

भाटापारा : सड़क हादसे का शिकार हुए कॉंग्रेस विधायक इंद्र साव; परिवार संग जा रहे थे महाकुंभ प्रयागराज…

भाटापारा। कांग्रेस विधायक इंद्र साव की कार उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के म्योरपुर क्षेत्र में एक सड़क हादसे का शिकार हो गई। विधायक अपने परिवार के साथ महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। रविवार सुबह करीब 7 बजे, मुर्धवा-बीजापुर मार्ग स्थित नधिरा मोड़ के पास, एक ट्रक ने उनकी कार को ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी।

कार में विधायक इंद्र साव, उनकी पत्नी, दो बेटियां, सुरक्षा गार्ड और ड्राइवर समेत कुल सात लोग सवार थे। हादसे में सभी को मामूली चोटें आईं, जबकि विधायक की पत्नी के कंधे में चोट लगी, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। सभी घायलों को म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

विधायक इंद्र साव और उनके परिवार की सुरक्षा की पुष्टि भाटापारा शहर थाना प्रभारी ने की है। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है। घटना की जांच की जा रही है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button
error: Content is protected !!