ब्रेकिंग लैलूंगा : तालाब किनारे मिला युवक का शव, सिर पर गंभीर चोट के निशान, हत्या की आशंका…

रायगढ़। लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बनेकेला में रविवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब किनारे मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय फागुलाल राठिया के रूप में हुई है। शव के पास उसकी साइकिल गिरी हुई थी, और सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका गहरा गई है।
ग्रामीणों में दहशत, मौके पर उमड़ी भीड़ : रविवार सुबह कुछ ग्रामीण जब तालाब की ओर गए तो उन्होंने युवक का शव देखा। पहले तो उन्हें लगा कि वह सो रहा है, लेकिन पास जाने पर उसकी मौत हो चुकी थी। देखते ही देखते यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
हत्या या हादसा? पुलिस जांच में जुटी : ग्रामीणों का कहना है कि फागुलाल की किसी से कोई रंजिश नहीं थी, लेकिन सिर पर चोटों के निशान कई सवाल खड़े कर रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
जल्द खुलेगा राज : युवक की संदिग्ध मौत से गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों की मांग है कि यदि यह हत्या है, तो दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। फिलहाल, पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच में जुटी है और हर पहलू की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।