रायगढ़

ब्रेकिंग रायगढ़: सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, मुआवजे और नौकरी की मांग…

रायगढ़। रायगढ़-जशपुर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया, जिससे मार्ग पर भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

क्या है मामला? जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार से आ रहे एक वाहन ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।

ग्रामीणों की मांग : मृतक के परिजन 20 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे सड़क से नहीं हटेंगे।

प्रशासन की कोशिशें : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने और समाधान निकालने की कोशिश कर रहा है।

यातायात प्रभावित : चक्का जाम के कारण रायगढ़-जशपुर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, खबर लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button
error: Content is protected !!