रायगढ़

ब्रेकिंग रायगढ़ : रफ्तार का कहर, ट्रेलर की चपेट में बाइक सवार;एक कि मौत दूसरा गंभीर, ग्रामीणों का चक्काजाम मौके पर पहुचीं पुलिस…

रायगढ़। जिले के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है । ट्रेलर ने सुपर एक्सल कों चपेट में लेने से युवक कि मौत हो गई है जानकारी अनुसार केराझर निवासी ब्यासदेव मांझी 35 वर्ष CG-13S-3785 अपने पिता पंचराम मांझी के साथ किसी काम से बाहर जा रहे थे।

प्राप्त जानकारी अनुसार जब वे परसदा डेयरी गेट के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर NL01/AG-9826 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी । हादसे में ब्यासदेव मांझी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता पंचराम मांझी गंभीर रूप से घायल होना की खबर आ रही है जिन्हें तत्काल जिंदल अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है।

घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है , घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया और मृतक के परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग कर रहे है।वहीं  सूचना मिलते ही भूपदेवपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है व  ग्रामीणों को समझाने का कार्य जारी है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button