बिलासपुर

बिलासपुर : स्वामी आत्मानंद शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनपुर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित;100 छात्राओं ने लिया भाग…

बिलासपुर। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतनपुर, विकास खंड कोटा, जिला बिलासपुर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 100 छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री संतोष यादव, विभाग सह कार्यवाह, ने पुण्य श्लोका देवी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन परिचय पर सारगर्भित उद्बोधन प्रस्तुत किया। अनामिका तिवारी ने प्रेरणादायक भाषण दिया, जबकि अंजली जी ने अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर प्रकाश डाला। स्नेहा जी ने अहिल्याबाई होल्कर द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की। मंच संचालन डॉ. गोपेशकुमार तिवारी ने किया।

इस अवसर पर नगर के संघ चालक श्री जायसवाल, शिक्षकगण डॉ. ललित शास्त्री, श्री प्रशांत शर्मा, देवांगन जी, डिक्सेना सर, डॉ. गोपेशकुमार तिवारी, श्री राजेश तिवारी, तथा शासकीय महामाया महाविद्यालय की अंजली जी और स्नेहा जी उपस्थित थे।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button