बिलासपुर

बिलासपुर : रेलवे ट्रैक के किनारे यूपी के मशीन ऑपरेटर की मिली लाश ; जांच में जुटी पुलिस…

बिलासपुर। जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ट्रैक के किनारे उत्तरप्रदेश के युवक की लाश मिली है। वो यहां फैक्ट्री में ऑपरेटर का काम करता था। उसके शरीर में कई जगह चोंट के निशान मिले हैं, जिससे उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की आशंका है।

बिलासपुर रेलवे ट्रेक पर उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के बिहार गांव के सुल्तान नगर में रहने वाला संजय सिंह (32) मशीन आपरेटर था। वो सिरगिट्टी इंड्रस्ट्रीयल क्षेत्र स्थित पुष्पा इंड्रस्ट्रीज में काम करते था। साथ ही सिरगिट्टी में ही फैक्ट्री के पास रहता था।

बुधवार की रात करीब आठ बजे वह अपने दोस्त के साथ रेलवे ट्रैक के पास टहलते हुए मोबाइल पर बात कर रहा था। इस दौरान उसका दोस्त अपने घर चला गया। लेकिन, संजय पूरी रात अपने कमरे में नहीं लौटा, जिस पर उसका दोस्त उसकी तलाश कर रहा था। संजय का दोस्त उसकी तलाश में निकला था। सुबह उसे पता चला कि रेलवे ट्रैक के पास एक युवक की लाश मिली है।

जानकारी मिलते ही उसका दोस्त मौके पर पहुंच गया। उसने शव की पहचान संजय के रूप में की। उसके सिर सहित अन्य जगहों पर गंभीर चोट के निशान थे। मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में लिए भेज कर आगे की जांच में जुट गई है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button