बिलासपुर

बिलासपुर में धर्मांतरण की बड़ी साज़िश का पर्दाफाश ! अटल आवास में ‘प्रार्थना सभा’ के नाम पर चल रहा था मज़हबी खेल, हिंदू संगठनों ने पकड़ा रंगे हाथ, 6 पर FIR…

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ की सरज़मीं पर एक बार फिर धर्मांतरण की नापाक कोशिश ने सिर उठाया है। इस बार साज़िश का अड्डा बना है बिलासपुर के बहतराई क्षेत्र का अटल आवास परिसर, जहां धर्मांतरण की घिनौनी चाल गुपचुप तरीके से चलाई जा रही थी।

नाम था ‘प्रार्थना सभा’, मक़सद था मज़हब बदलवाना : जैसे ही इस ‘खामोश साज़िश’ की भनक हिंदू संगठनों को लगी, कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और खेल का पर्दाफाश कर दिया। अंदर का नज़ारा चौंकाने वाला था—बाइबल हाथ में, जयमालाएं तैयार, और लोगों को बहला-फुसलाकर उनके धर्म से तोड़ने की कोशिशें ज़ोरों पर थीं।

सूचना मिलते ही पुलिस की दबिश, छह आरोपी शिकंजे में : पुलिस ने तत्काल दबिश दी और मौके से साक्ष्य जुटाने के बाद छह लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ धर्मांतरण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि जांच गहराई से की जा रही है और इस साजिश में शामिल हर चेहरे को बेनकाब किया जाएगा।

स्थानीयों में उबाल, प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव : घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। लोगों ने दो टूक कहा—”अब और बर्दाश्त नहीं! धर्मांतरण करने वालों को सज़ा दो, नहीं तो जनआंदोलन होगा!” प्रशासन के ऊपर सख्त कार्रवाई का दबाव साफ़ नज़र आने लगा है।

धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों की अब खैर नहीं : बिलासपुर में यह ताज़ा मामला कोई इत्तेफाक नहीं, बल्कि एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा लगता है, जो भोले-भाले लोगों की भावनाओं के साथ खेलता है। पर इस बार जनता जागरूक है, संगठन सतर्क हैं और प्रशासन भी अब दबाव में है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button