रायगढ़

बिलासपुर में जीएसटी का बड़ा एक्शन : ड्रायफ्रूट कारोबारियों पर छापा, लाखों की टैक्स चोरी का शक…

बिलासपुर। जीएसटी विभाग ने ड्रायफ्रूट कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई दुकानों और गोदामों पर छापेमारी की। इस ऑपरेशन में अधिकारियों ने व्यापारियों के कंप्यूटर, लैपटॉप और हिसाब-किताब की डायरियां जब्त कर ली हैं। शुरुआती जांच में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी और अनियमितताओं के संकेत मिले हैं, जिससे पूरे व्यापार जगत में हड़कंप मच गया है।

सूत्रों के अनुसार, जीएसटी विभाग को कुछ ड्रायफ्रूट व्यापारियों द्वारा बड़े लेन-देन को छिपाने और कर चोरी करने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर अधिकारियों ने एक योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की। कई दस्तावेज खंगाले गए, जिनमें कई संदिग्ध एंट्रियों और बिना बिल के लेन-देन के सुराग मिले हैं।

कार्रवाई के प्रमुख बिंदु :

  • अचानक दबिश: सुबह से ही जीएसटी अधिकारियों की टीम ने प्रमुख ड्रायफ्रूट व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर छापा मारा।
  • डिजिटल सबूत जब्त: कंप्यूटर, लैपटॉप और अन्य डिजिटल उपकरणों की जांच की जा रही है, जिससे लेन-देन का पूरा रिकॉर्ड खंगाला जाएगा।
  • किताबों में हेरफेर का शक: हिसाब-किताब की डायरियों में गड़बड़ियां सामने आई हैं, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि टैक्स चोरी की गई है।
  • व्यापारियों में दहशत: इस कार्रवाई से कई अन्य कारोबारी सकते में आ गए हैं और संभावित जांच से बचने के लिए अपने दस्तावेजों को सही करने में जुट गए हैं।

अगर जांच में टैक्स चोरी साबित होती है, तो दोषी व्यापारियों पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है, साथ ही उनकी जीएसटी पंजीकरण रद्द करने की कार्रवाई भी की जा सकती है। कुछ मामलों में आपराधिक मुकदमे भी दर्ज किए जा सकते हैं।

व्यापारियों की सफाई : कार्रवाई के बाद कुछ व्यापारियों ने इसे “मनमानी और व्यापार विरोधी कदम” बताया है। उनका कहना है कि जीएसटी नियमों का पालन किया जा रहा था, लेकिन अधिकारियों ने बिना उचित जांच के ही रेड कर दी। हालांकि, जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सबूतों के आधार पर ही यह छापेमारी की गई और जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी

बिलासपुर में पहले भी हो चुकी हैं बड़ी छापेमारियां : इससे पहले भी जीएसटी विभाग ने बिलासपुर में टेक्सटाइल, किराना और इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मारे हैं। हर बार टैक्स चोरी के मामले सामने आए हैं, जिससे यह साफ है कि बिलासपुर में कर चोरी एक बड़ी समस्या बनी हुई है।

जीएसटी विभाग ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में ऐसी छापेमारियां जारी रहेंगी। व्यापारियों को नियमों का पालन करने की चेतावनी दी गई है और अनियमितताओं पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी

बिलासपुर में टैक्स चोरी करने वालों के लिए यह रेड एक बड़ा संदेश है – अब नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं!

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button