बिलासपुर : न्यायधानी में नवनिर्मित बास्केटबॉल कोर्ट का भव्य उद्घाटन…
बिलासपुर: न्यायधानी में खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में, शहर को एक आधुनिक बास्केटबॉल कोर्ट की सौगात मिली है। छत्तीसगढ़ स्कूल परिसर में स्थित इस बास्केटबॉल कोर्ट का जीर्णोद्धार कर इसे नए रूप में तैयार किया गया, जिसका भव्य उद्घाटन आज बिलासपुर कलेक्टर श्री अवनीश शरण, निगम आयुक्त श्री अमित कुमार एवं जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ उजाला के प्रधान संपादक एवं भाजपा नेता श्री अनिल मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में जिला बास्केटबॉल संघ को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी और बिलासपुर कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि पूर्व में जब उन्होंने इस कोर्ट की जर्जर स्थिति देखी थी, तब उन्होंने कलेक्टर से इसके पुनर्निर्माण हेतु आग्रह किया था, जिस पर तत्काल सकारात्मक कदम उठाए गए। आज यह नवनिर्मित कोर्ट खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए समर्पित किया गया है।
कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति : इस उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ पत्रकार एवं भाजपा नेता श्री अनिल मिश्रा, संचालक सहायक श्री जी.डी. गर्ग, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अवध राम चंद्राकर, छत्तीसगढ़ स्कूल के प्राचार्य श्री प्रशांत चिपटे, अधिकारी साइंस कॉलेज श्री सुनील गौरहा, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी श्री शत्रुघन यादव, पार्षद श्री संजय यादव सहित अन्य प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बास्केटबॉल खिलाड़ी एवं उनके अभिभावक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
शानदार बास्केटबॉल मुकाबला-शिकागो बुल्स ने दर्ज की जीत : इस शुभ अवसर पर एक मैत्री बास्केटबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें “फाइटिंग पैंथर” और “शिकागो बुल्स” की टीमें आमने-सामने थीं। रोमांचक मुकाबले में शिकागो बुल्स ने 53-46 अंकों से जीत दर्ज की। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर सभी ने उत्साहपूर्वक तालियां बजाईं।
खेल और खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन : पुरस्कार वितरण के दौरान बिलासपुर कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और जिले में खेल गतिविधियों को और अधिक बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रशासन हरसंभव मदद करेगा, ताकि बिलासपुर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो सकें।
बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान : इस शानदार बास्केटबॉल कोर्ट के पुनर्निर्माण में जिला बास्केटबॉल संघ, बिलासपुर का अभूतपूर्व योगदान रहा। श्री अमित मंडल, श्री प्रवीण बिसेन, श्री प्रीतम दास, श्री प्रदीप वर्मा, श्री धीरेंद्र सिंह, श्री सुनील राठौर, श्री डेमन साहू, श्री प्रदीप साहू, श्री अख्तर खान, श्री देवेंद्र भोंसले, श्री अजय यादव, श्री विकास काकडे, श्री विमल रॉय, श्री योगेश साहू, श्री आतिश पारीख, श्री प्रदीप यादव, श्री संतोष यादव सहित कई सदस्यों ने इस कार्य को सफल बनाने में अपना प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग दिया।
जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव श्री अमित मंडल ने जानकारी देते हुए कहा कि यह बास्केटबॉल कोर्ट भविष्य में शहर के युवा खिलाड़ियों को उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगा और बिलासपुर को खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
न्यायधानी को मिली एक और खेल उपलब्धि : इस नवनिर्मित बास्केटबॉल कोर्ट के उद्घाटन के साथ, बिलासपुर के खेल प्रेमियों के लिए एक नई खेल उपलब्धि जुड़ गई है। यह कोर्ट ना सिर्फ खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन सुविधा होगी, बल्कि आने वाले समय में यहां कई बड़े टूर्नामेंट और प्रतियोगिताएं आयोजित करने का भी मार्ग प्रशस्त करेगा।