बिलासपुर

बिलासपुर : धर्म परिवर्तन के दबाव में पत्नी पर अत्याचार, पति ने बेल्ट से पीटा, मामला दर्ज…

बिलासपुर। धर्म परिवर्तन के नाम पर प्रताड़ना का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने पति पर ईसाई धर्म अपनाने के लिए जबरन दबाव बनाने और विरोध करने पर बेरहमी से बेल्ट से पीटने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पति ने बदला धर्म, अब पत्नी पर बना रहा दबाव : महिला के मुताबिक, वह दलित समाज से ताल्लुक रखती हैं और 2016 में उनकी शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ सामान्य था, लेकिन कुछ सालों में पति ने ईसाई धर्म अपना लिया। पहले उसने कहा कि वह अपनी आस्था मानेगा और पत्नी अपनी, लेकिन धीरे-धीरे उसने पत्नी और बच्चों पर भी धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

धर्म न बदलने पर मारपीट और यातना : पति की जिद के आगे मजबूर होकर पत्नी चर्च जाने और प्रार्थना करने लगी, लेकिन उसका मन धर्म बदलने के लिए तैयार नहीं हुआ। जब उसने साफ इनकार कर दिया, तो पति बुरी तरह भड़क गया। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर पति ने बेल्ट से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। बच्चों के सामने ही उसे पीटा गया, जिससे पूरा परिवार दहशत में आ गया।

घर से निकलकर थाने पहुंची पीड़िता : लगातार प्रताड़ना से तंग आकर महिला आखिरकार सिविल लाइन थाने पहुंची और अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

धर्मांतरण के नाम पर अत्याचार कब तक? : यह मामला सिर्फ एक महिला की पीड़ा नहीं, बल्कि समाज में बढ़ रही धार्मिक जबरदस्ती और घरेलू हिंसा का भी आईना है। धर्म परिवर्तन का अधिकार सभी को है, लेकिन जबरन किसी पर अपनी आस्था थोपना और न मानने पर हिंसा करना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि यह मानवीय मूल्यों के भी खिलाफ है।

अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करती है और क्या पीड़िता को न्याय मिल पाएगा या नहीं?

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button
error: Content is protected !!