बिलासपुर

बिलासपुर : थाने के सामने ही न्याय की आस टूट गई! दोस्त ही बन गए दुश्मन, पुलिस ने बचाया वरना…

बिलासपुर। शहर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे पुलिस थाने के सामने ही कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना घटी, जहां न्याय की उम्मीद लेकर शिकायत करने पहुंचे एक युवक को उसके ही दोस्तों ने बेरहमी से पीट डाला।

कैसे बदल गए दोस्त दुश्मन में? : श्रीकांत वर्मा मार्ग तिराहे पर दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। मामला गरमाने पर एक युवक इंसाफ की गुहार लगाने थाने पहुंचा. लेकिन, वहां उसके अपने ही दोस्त उसे समझाने के बहाने बाहर ले गए। पहले बहस हुई, फिर गाली-गलौज और फिर अचानक दोस्त ही शिकारी बन बैठे. युवक को घेरकर ताबड़तोड़ लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया।

थाने के सामने गुंडागर्दी! पुलिस न होती तो… थाने के सामने हो रही इस बर्बर पिटाई को देखकर पुलिस फौरन हरकत में आई। जवानों ने दौड़कर हमलावरों को रोका और उन्हें काबू में किया। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और देर रात तक आरोपियों पर शिकंजा कसने में जुटी रही।

बड़ा सवाल: जब थाने के सामने ही कानून की धज्जियां उड़ रही हैं, तो शहर में आम जनता कितनी सुरक्षित? इस घटना ने शहर की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर कब तक अपराधी इस तरह से बेखौफ होकर आतंक मचाते रहेंगे? क्या पुलिस अब सख्त कदम उठाएगी या फिर अपराधियों के हौसले और बढ़ते रहेंगे?

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button