बिलासपुर

बिलासपुर : चरित्र शंका पर पत्नी और 3 मासूम बच्चों की हत्या करने वाले आरोपी को कोर्ट ने दी मौत की सजा…

बिलासपुर । चरित्र शंका पर पत्नी और 3 मासूम बच्चों की हत्या करने वाले आरोपी को कोर्ट ने मौत की सजा दी है। अपर सत्र न्यायाधीश अविनाश के त्रिपाठी ने फैसले में लिखा है कि अभियुक्त के गले में फांसी का फंदा डालकर तब तक लटकाया जाए, जब तक उसकी मौत ना हो जाए। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है। कोर्ट ने चार मर्डर के इस केस में सात महीने के भीतर ट्रायल पूरी कर अभियुक्त को दोषी मानते हुए दंडित किया है।

उमेंद्र केंवट

ग्राम हिरीं निवासी उमेंद्र केंवट (34) की शादी 2017 में सुकृता केंवट से हुई थी। उनकी दो पुत्रियां खुशी (05) और लिसा (03) और पुत्र पवन (18 माह) थे। उमेंद्र अपनी पत्नी की चरित्र पर शक करता था, जिसकी वजह से आए दिन मारपीट और विवाद करता था।

आरोपी पति ने एक जनवरी की रात अपनी पत्नी और तीनों बच्चों का बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी। लोगों को जब इस घटना की जानकारी हुई, तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर पाया कि पत्नी जब रात में बाड़ी गई थी, उस दौरान आरोपी पीछे से पहुंचा और नाइलोन की रस्सी से उसका गला घोंट दिया। इसके बाद उसने बिस्तर में गहरी नींद में सो रहे बच्चे का भी रस्सी से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।

देर रात हुए इस विवाद के बाद आरोपी उमेंद्र ने अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या के बाद खुद भी फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन रस्सी टूट गई। मरने के लिए घर में कीटनाशक ढूंढता रहा। जब कुछ नहीं मिला तो आरोपी थाने पहुंच गया। उसने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

सुकृता के भाई सुमन केंवट ने पुलिस को बताया कि सुबह 3:30 बजे मोबाइल फोन से पता चला कि उसके बहनोई उमेंद्र केवट ने चरित्र शंका की बात पर बहन व तीन भांजे-भांजियों को मौत के घाट उतार दिया है। वह अपने परिजन और गांव वालों के साथ आरोपी के घर जाकर देखा, तो लोगों की भीड़ जुटी थी। घर के पीछे बाड़ी में शौचालय के पीछे बहन सुकृता केंवट औंधे मुंह गिरी पड़ी थी, जिसके मुंह और गले पर चोट का निशान था। वहीं, अंदर कमरे में बेड के किनारे भांजी खुशी, लिसा केंवट और भांजा पवन अचेत होकर पड़े थे। उनके गले में किसी रस्सी से गला दबाने के निशान थे। वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी उमेंद्र को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में चालान पेश किया।

दशम अपर सत्र न्यायाधीश अविनाश के त्रिपाठी की अदालत में मामले का ट्रॉयल चला। कोर्ट ने महज सात माह के भीतर ट्रायल के बाद अभियुक्त को चार हत्या का दोषी पाया। न्यायाधीश अविनाश के त्रिपाठी ने मामले की त्वरित सुनवाई पूरी करते हुए इसे रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस मानते हुए अभियुक्त उमेंद्र को मरते दम तक फंदे पर लटका कर मृत्यु दंड की सजा देने का आदेश दिया है।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!