बिलासपुर : खुद के अपहरण की साजिश रच, दो दोस्तों के साथ मिलकर घरवालों से मांगे 50 हजार; तीनो भेजे गए जेल…
बिलासपुर। जिले के तोरवा थाना क्षेत्रन्तर्गत खुद के अपहरण की साजिश रचकर अपने घर वालों से 50 हजार रुपए की फिरौती मांगने वाला युवक को गिरफ्तार किया गया है। बिलासपुर के तोरवा थाने में 23 वर्षीय निर्मल पटेल के अपहरण की रिपोर्ट शनिवार को दर्ज कराई गई थी।
इसके बाद पुलिस टीम ने साइबर क्राइम एंड साइबर यूनिट के सहयोग से तकनीकी सहायता प्राप्त कर अपहृत निर्मल (23) और उसके दो साथियों राकेश बाघ (25 वर्ष) और अजय कुमार चौहान (27 वर्ष) को ढूंढ निकाला, फिलहाल तीनों को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
घर वालों को फोन कर 50 हजार फिरौती मांगी : शहर के तोरवा पुलिस स्टेशन में राजकुमार पटेल ने 10 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके चाचा निर्मल पटेल ने 9 अगस्त की रात करीब 8 बजे फोन कर बताया कि वह एक लड़की से मिलने के लिए बिलासपुर आया था। इसी दौरान कुछ लोग बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बाहर उसे पकड़कर 50 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। एक दो बार बात होने के बाद निर्मल का फोन बंद हो गया।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के सहयोग से तकनीकी सहायता प्राप्त कर पतासाजी शुरू की गई।
खोजबीन के दौरान अपहृत निर्मल पटेल को बरामद किया। निर्मल पटेल महासमुंद जिले के बसना का रहने वाला है। पूछताछ करने पर निर्मल ने अपने साथियों राजेश बाघ और अजय चौहान के साथ मिलकर साजिश पूर्वक आपराधिक षडयंत्र रचना स्वीकार किया। इसके आधार पर प्रकरण में 61 भारतीय न्याय संहिता जोड़ी जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया।