बिलासपुर

बिलासपुर : अतिक्रमण हटाने पहुंचे अमले से भिड़ गए कारोबारी ; सड़क पर फैला रखा सामान जप्त…

बिलासपुर : बिलासपुर शहर में नगर परिषद ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। इस दौरान सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान जब्त किया गया जबकि कुछ व्यापारियों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। इस दौरान नगर परिषद अधिकारी हितेश कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि फुटपाथ व सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण न करें, साथ ही उन्होंने अवैध कब्जा धारकों को भी चेतावनी दी कि प्रशासन की कार्रवाई से पूर्व अपने अवैध कब्जे हटा लें अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इसी तारतम्य में कब्जा मुक्त सड़क के लिए नगर निगम अतिक्रमण निवारण अमले ने तेलीपारा रोड में अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर रखे सामानों को जब्त किया। सामान जब्त करने पर व्यापारियों ने विरोध किया। इसके चलते कार्रवाई के दौरान विवाद की स्थिति बन गई।

निगम कमिश्नर के आदेश पर शनिवार को अतिक्रमण निवारण शाखा की टीम तेलीपारा और पुराना बस स्टैंड में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। अतिक्रमण के कारण सड़कें सकरी हो गई है। इस कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ चुकी है। जब कार्रवाई होती है तो इसका विरोध भी होता है।

सदरबाजार, गोलबाजार, लिंक रोड, शनिचरी बाजार में निगम अमला आए दिन कार्रवाई करता है, लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा है। सड़क पर कहीं ठेले वालों का कब्जा है तो कहीं दुकानदार सड़क पर सामान फैलाकर रख देते हैं। तेलीपारा में दुकानदार कूलर, फर्नीचर समेत अन्य सामानों को सड़क पर रख दिया था, जिसके चलते यहां यातायात बाधित हो रहा था।

अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा ने कहा कि अभी कब्जा मुक्त सड़क के लिए कार्रवाई जारी रहेगी।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button