रायपुर

बिग ब्रेकिंग रायपुर : तेज रफ्तार हाईवा ने युवक को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत…

रायपुर। राजधानी रायपुर के माना थाना क्षेत्र के भटगांव में एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा शनिवार दोपहर हुआ जब युवक अपने गांव किसी फंक्शन में शामिल होने जा रहा था।

हादसे में जान गंवाने वाला युवक भास्कर वर्मा (22) था, जो रायपुर दमकल विभाग में तैनात कर्मचारी खुमान वर्मा का भतीजा था। बताया जा रहा है कि वह अपने घर से गांव चिवरी जा रहा था, तभी भटगांव के पास सड़क के टर्निंग पर तेज रफ्तार हाईवा ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक वाहन के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवा को जब्त कर लिया। हालांकि, हाईवा का चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मृतक के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने जल्द से जल्द आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग की है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिवार में माता-पिता के अलावा एक छोटा भाई और बहन हैं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button