बारात में ‘गुंडागर्दी’ पड़ी महंगी – पत्थलगांव पुलिस की सख्त कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार…

जशपुर, 29 अप्रैल 2025:जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के लिए एक कड़ा संदेश देते हुए पत्थलगांव पुलिस ने बारात में गुंडागर्दी करने वाले दो युवकों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर दी है। यह मामला थाना पत्थलगांव के ग्राम पंडरीपानी, दर्रापारा का है, जहां शादी समारोह के दौरान दो युवकों ने बारातियों के साथ मारपीट और गालीगलौच की घटना को अंजाम दिया।
घटना का विवरण:दिनांक 26 अप्रैल की रात लगभग 9 बजे, बालझार डोमपारा निवासी विजय डोम के पुत्र राम डोम और लक्ष्मण डोम अपने दोस्तों के साथ एक बारात में शामिल होने ग्राम पंडरीपानी पहुंचे थे। उसी दौरान गांव के ही जामवंत चौहान (19 वर्ष) और मनोहर चौहान (24 वर्ष) ने लड़कीबाज़ी का बेहूदा आरोप लगाते हुए बारातियों से विवाद किया और गाली-गलौच करते हुए हाथ मुक्कों से हमला कर दिया। इस हमले में राम डोम को शरीर पर और लक्ष्मण डोम को गले में चोटें आई हैं।
कानूनी कार्रवाई:प्रार्थी विजय डोम की शिकायत पर पत्थलगांव थाना में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 296, 115(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों घायलों का प्राथमिक इलाज पुलिस द्वारा करवाया गया और त्वरित जांच के बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। साक्ष्यों की पुष्टि होने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की सख्त चेतावनी:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा –
“गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समाज में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर हमारी सतत निगाह है। कानून उन्हें सबक सिखाएगा।”