कोरिया

बाघ की मौत ; जहरखुरानी की आशंका, जांच में जुटा वन अमला…

कोरिया। गुरुघासीदास नेशनल पार्क अंतर्गत ग्राम देवसील-कटवार के समीप नदी के किनारे एक बाघ का शव मिला है। ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।

नेशनल पार्क की सीमा पर रामगढ़ क्षेत्र के देवसील ग्राम पंचायत के मार्ग पर खनकोपर नदी के तट पर बाघ मरा पड़ा पाया गया है। अभी बाघ के मौत का कारण अज्ञात है। हालांकि जहरखुरानी की आशंका जताई जा रही है।

मामले को लेकर अभी शुरुआती जानकारी ही मिली है।स्थानीय अधिकारियों के अनुसार इलाके में मौजूद बाघ की मौत कैसे हुई, यह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्प्ष्ट होगा।

तीन साल पहले भी एक बाघ की मौत इसी इलाके में हुई थी।उस वक्त ग्रामीणों ने उसे जहर देकर मार दिया था। इसी के चलते इस बार भी बाघ की मौत का कारण जहरखुरानी से होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं जिम्मेदार अधिकारी जांच की बात कहकर बाघ की मौत को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button