जशपुर

बहुराष्ट्रीय कंपनी में स्नातक नवयुवकों की लिखित परीक्षा एस. आई. एस. अधिकारी सेवा, जी० टी० ओ० कैडर

जशपुर : मल्टीनेशनल सुरक्षा कंपनी एस. आई. एस. लिमिटेड द्वारा ग्रेजुएट ट्रेनी ऑफिसर के पदों पर मर्ती की जा रही है। जिसके तहत बेरोजगार स्नातक युवाओं से आवेदन आमंत्रित किया गया है।

इस हेतू आगामी 26 मई 2024 एवं 9 जून 2024 को लिखित परीक्षा जशपुर के एस. आई. एस. ट्रेनिंग सेंटर लाईवलीहुड कॉलेज जशपुर कार्यालय में आयोजित की जा रही है। जिसके तहत सफल उम्मीदवार को सुरक्षा के क्षेत्र में सहायक सुरक्षा अधिकारी के पद पर स्थाई नियुक्ति दी जाएगी।

अभ्यार्थी ऑफ लाईन या ऑनलाईन फार्म भर सकते है। अगर ऑफ लाईन देना है तो लाईवलीहुड कॉलेज जशपुर से आवेदन प्राप्त कर सकते है। एशिया महादेश की सबसे बडी भारतीय सुरक्षा कंपनी. 3 लाख से ज्यादा स्थायी कर्मचारी, 12 हजार करोड़ का टर्नओवर, पूरे देश में 300 से भी ज्यादा शाखाएं, 65 वर्ष तक स्थाई नियुक्ति, पी० एफ०, पेंशन एवं अन्य सभी सुविधाएं।

इसका न्यूनतम वेतन 27500/- सी० टी० सी०, उम्र 21 से 37 वर्ष परीक्षा केन्द्र एवं आवेदन फार्म के लिए संपर्क करें या देखें 7004623515 ऑनलाइन आवेदन एवं परीक्षा के लिए Login करें https://sisindia.com पर

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button