सारंगढ़-बिलाईगढ़

बरमकेला : समय से पहले हुई ग्राम सभा, कलेक्टर और एसडीएम से शिकायत…

बरमकेला | ग्राम सहजपाली के आश्रित ग्राम बैगीनडीही (दर्राभाटा) में समय से पहले ग्राम सभा होने का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा। जनपद पंचायत सीईओ प्रज्ञा यादव ने इस मामले पर 3 लोगों हबीलाल चौधरी, रेणुका मिंज नोडल अधिकारी ग्राम सभा, बोधन पटेल सचिव ग्राम पंचायत सहजपाली को एक दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। कलेक्टर से हुई शिकायत में शिकायतकर्ता नारायण प्रधान ने कलेक्टर से शिकायत की है।

ग्राम बैगीनडीही तहसील बरमकेला मे ग्राम सभा बैठक की नियत तिथि 18 जून थी, जिसे सरपंच ने जबरन बिना पूर्व सूचना के आनन-फानन में ग्राम कोटवार के माध्यम से 14 जून को सुबह मुनादी करा दी और सुबह 12 बजे ग्राम सभा करा दी। उक्त मुनियादी के समय में बहुत से ग्रामीण अपने नित्य दिनचर्या के लिए अपने काम पर निकल गए थे। उक्त ग्राम सभा का विरोध करने पर मारपीट भी हुई, जिसकी सूचना पुलिस थाना सरिया मे दी गई है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!