दुर्ग

बड़ा हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचला, मौके पर ही भाई-बहन और भांजी की मौत ; एक कि हालत गंभीर…

◆ गुस्साये ग्रामीणों ने किया चक्का जाम ; मृतकों के परिजनों ने कहा कि परिवार को 50-50 लाख रुपये का मुआवजे की मांग…

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से दिल दहला देने वाली खबर है। जिले के ग्राम ढौर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतक सगे भाई-बहन थे। वहीं, एक बच्चे की भी मौके पर पर ही मौत हुई। जबकि, दूसरे बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कचांदूर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।  पुलिस के अनुसार 32 साल के राजेश साहू अपनी बहन रितु साहू (30 वर्ष) के साथ कंचादूर गांव में आयोजित कार्यक्रम से घर लौट रहे थे। उनके साथ बाइक पर 2 भांजिया भी सवार थीं। क्रेशर खदान के पास दोनों रामेश्वरम मंदिर में दर्शन के लिए रुके। यहीं सीमेंट से भरे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. इस दुर्घटना में राजेश, उसकी बहन रितु और 12 साल की एक भांजी की दर्दनाक मौत हो गई। 2 साल की एक और भांजी गंभीर रूप से घायल है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल घायल बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। दूसरी ओर, हादसे का नजारा देख लोगों के होश उड़ गए।उन्होंने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। लोग इतने नाराज थे कि उन्होंने पुलिस को लाशों को ट्रक के नीचे से निकालने नहीं दिया।

हादसे के बाद लोगों ने जिला और पुलिस प्रशासन से परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।  लोगों ने कहा कि इस इलाके से भारी वाहनों और तेज रफ्तार गाड़ियों की आवाजाही बंद की जाए।  मृतकों के परिजनों ने कहा कि परिवार को 50 50 लाख रुपये का मुआवजा मिलना चाहिए. हमने यह मांग एसडीएम और एसपी से भी की है।

एएसपी सुखनंदन राठौर ने कहा कि सड़क हादसा जेवरा सिरसा चौकी के तहत घर चौक के पास हुआ है। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. स्थिति अभी नियंत्रण में है। प्रशासन-पुलिस के अधिकारी मृतकों के परिवार से बात कर रहे हैं।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!