जशपुर
बटईकेला लूटपाट के साथ पहली बार गोली कांड…

जशपुर। अजित गुप्ता : जिले के कांसाबेल तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बटईकेला में पहली बार हुवा गोलीबारी ग्राहक सेवा केंद्र sbi बैंक संचालक संचु को गोली मार रहे अज्ञात लोग जब उसकी दादी को पता चला तो बहादुरी दिखाते हुए कट्टा को छीनी तो 65 साल की वृद्ध महिला को गोली से भूनकर फरार हुए। वृद्ध महिला की मौके पर ही मृत्य हो गई, और संचालक संचु फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।
जब सीएम का जिला ही सुरक्षित नही है दिन दहाड़े गोली चल रही है आम जनता कैसे अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे ?