फेसबुक पर दोस्ती, शादी का झांसा और फिर दरिंदगी – नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को धरमजयगढ़ पुलिस ने दबोचा…

रायगढ़, 17 जून 2025।सोशल मीडिया की दोस्ती किस हद तक खतरनाक साबित हो सकती है, इसकी एक और खौफनाक बानगी धरमजयगढ़ पुलिस के सामने आई है। फेसबुक पर नाबालिग से दोस्ती कर, प्रेमजाल में फंसाकर और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले दरिंदे को धरमजयगढ़ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देश व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में यह कार्रवाई अंजाम दी गई।
आरोपी की पहचान ईश्वर चौहान (22 वर्ष), निवासी बाराद्वार, जिला सक्ती, के रूप में हुई है। पीड़िता द्वारा यह मामला पूर्व में थाना बाराद्वार में दर्ज कराया गया था, जहां संजीदगी से कार्रवाई न होते देख केस डायरी आज 17 जून को धरमजयगढ़ थाना को ट्रांसफर की गई।
जैसे ही प्रकरण धरमजयगढ़ पहुंचा, पुलिस ने बिना देरी किए असली अपराध क्रमांक 176/2025 धारा 137(2), 96, 65(1) बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धाराओं 4 और 6 के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
प्रेम के नाम पर धोखा, नाबालिग के विश्वास को कुचला : पीड़िता के बयान से यह सामने आया कि आरोपी से उसकी जान-पहचान वर्ष 2023 में फेसबुक के माध्यम से हुई थी। धीरे-धीरे मोबाइल पर बातों का सिलसिला शुरू हुआ और आरोपी ने विश्वास जीतने के लिए शादी का झांसा दिया। 22 जून 2024 को वह उसे रायगढ़ से अपने गांव बाराद्वार ले गया, जहां उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए।
गांव में दबिश, आरोपी ने कबूला जुर्म :धरमजयगढ़ पुलिस ने बिना समय गंवाए आरोपी के गांव में दबिश दी और उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में ईश्वर चौहान ने अपराध करना स्वीकार किया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच अब भी जारी है।
पुलिस की सतर्कता, समाज के लिए चेतावनी : यह मामला सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि सोशल मीडिया की अंधी आभासी दुनिया में छिपे भेड़ियों की हकीकत को उजागर करता है। धरमजयगढ़ पुलिस की सतर्कता और सख्त कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन यह घटना समाज के लिए भी एक कड़ा संदेश है—नाबालिगों की सोशल मीडिया गतिविधियों पर परिवार को सजग रहना होगा।