गौरेला-पेंड्रा-मरवाही

पेंड्रारोड से बिलासपुर तक नई लोकल मेमु चलाने की माँग को लेकर अटल ने सौंपा रेलवे डीआरएम को ञापन…

पेंड्रा। दीपक गुप्ता : कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे डीआरएम सुश्री नीना इटियेरा को ज्ञापन देकर पेंड्रारोड से बिलासपुर तक नई लोकल मेनू ट्रेन चलाने की माँग की साथ ही चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि पेंड्रारोड स्टेशन बिलासपुर कटनी रूट का एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है जो की बिलासपुर जिले से जीपीएम को जोड़ता है यंहा से छोटे मोटे धंधे करने वाले सरकारी कर्मचारी कोर्ट और चिकित्सा संबंधी काम वाले तथा स्कूली छात्र आवाजाही करते है परन्तु सुबह के बाद शाम तक आवाजाही के लिए ट्रेन न होने से उन्हें काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ता है।

इसके लिए डीआरएम से बात कर उन्होंने पेंड्रा रोड से बिलासपुर के बीच नई लोकल मेमू चलाने की माँग की जिस पर डीआरएम ने शीघ्र उनकी माँग पूरी करने का अस्वाशन दिया अटल श्रीवास्तव के साथ ज्ञापन सौपने में उनके साथ अभय नारायण राय कोटा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीखित पेंड्रा नगर पालिका उपाध्यक्ष पंकज तिवारी संदीप शुक्ला अरुण त्रिवेदी शीतल जायसवाल लाला बिर्मलकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button