रायगढ़

पूंजीपथरा पुलिस की दोहरी धांसू कार्रवाई : अवैध रेत और कबाड़ माफिया पर कसा शिकंजा, चार वाहन जब्त, आरोपी हवालात में…

रायगढ़। जिले में अवैध कारोबार पर नकेल कसने के अभियान में पूंजीपथरा पुलिस ने बुधवार को बड़ी और निर्णायक कार्रवाई की है। एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के सख्त दिशा-निर्देशन और एएसपी आकाश मरकामडीएसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध कबाड़ और रेत परिवहन करते चार वाहनों को धर दबोचा। कार्रवाई की कमान संभाली थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा ने, जिनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर ना सिर्फ वाहन रोके, बल्कि माफिया के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

रेत माफिया को करारा झटका, बिना दस्तावेज के तीन वाहन जब्त :

  • तराईमाल मेन रोड पर तड़के एक ट्रैक्टर (CG13BB2454) को बिना रॉयल्टी रेत ढोते हुए पकड़ा गया। वाहन चला रहा था गौरी प्रसाद राठिया, निवासी आमापाल।
  • देलारी मेन रोड पर 18 चक्का डंपर (CG13AL5571) अवैध रेत लेकर पकड़ा गया, चालक किशन कुमार चौहान, निवासी धौराभांठा।
  • तीसरा वाहन, एक बिना नंबर का लाल रंग का ट्रैक्टर, चुमन राठिया निवासी आमापाली द्वारा संचालित, बिना दस्तावेज रेत ढोते पकड़ा गया।

तीनों के खिलाफ BNSS की धारा 106(1) के तहत इस्तगासा क्रमांक 01/2025, 02/2025 और 03/2025 में वैधानिक कार्रवाई की गई है।

कबाड़ में भी बड़ा खेल, 22 टन स्क्रैप के साथ ओडिशा का चालक गिरफ्तार : दूसरी कार्रवाई में तमनार चौक पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 10 चक्का ट्रक (CG13L8250) को रोका। चालक मोहम्मद समीम, निवासी सुंदरगढ़, ओडिशा, कबाड़ के दस्तावेज नहीं दिखा सका। जांच में ट्रक से करीब 22 टन लोहे का स्क्रैप मिला, जिसकी अनुमानित कीमत ₹6.60 लाख आँकी गई। आरोपी पर BNSS की धारा 35(क)(ड) व BNS की धारा 303(2) के तहत इस्तगासा क्रमांक 11/2025 में अपराध दर्ज किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी पुलिस से उलझने लगा, जिस पर उसे प्रतिबंधात्मक धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

कार्रवाई में ये रहे शामिल : इस संपूर्ण अभियान में निरीक्षक राकेश मिश्रा, उप निरीक्षक विजय कुमार एक्का, सहा. उप निरीक्षक जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक विनीत तिर्की, राम प्रसाद यादव, नंदसाय कंवर, आरक्षक अभिषेक द्विवेदी और विक्रम कुजूर की अहम भूमिका रही।

पुलिस की दो टूक चेतावनी – अवैध धंधों को बख्शा नहीं जाएगा :पूंजीपथरा पुलिस ने साफ किया है कि क्षेत्र में अवैध रेत खनन और कबाड़ कारोबार में लिप्त माफिया पर “बिलकुल जीरो टॉलरेंस नीति” के तहत लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button