रायगढ़

पुसौर :शिकायतकर्ता को जाँच प्रतिवेदन न देने व गुमराह कर मामला को दबाने का सीईओ पर लगे गंभीर आरोप…

◆ जिला कलेक्टर के जनदर्शन में हुई लिखित शिकायत…

रायगढ़। जिला कलेक्टर के जनदर्शन में आवेदक ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया है कि मै लोमेश पटेल ग्राम पंचायत कोतासुर का निवासी हुँ, मैने दिनांक 26/03/24 को ग्राम पंचायत कोतासुरा के साफ सफाई के नाम से फर्जी बिल आहरण मामले में शिकायत किया था जिसको लगभग तीन माह हो जाने के बावजूद आज दिनांक तक ना तो कोई कार्यवाही हुई नहीं आवेदक को सीईओ के पास जाने पर प्रतिवेदन मांगने पर बार-बार गुमराह कर घुमाया जाता है कब बोलते हैं आवेदक को सूचना का अधिकार लगाना पड़ेगा ऐसे नहीं देते कब बोलते हैं जिला पंचायत से मिलेगा कल बोलते हैं।सरपंच को नोटिस दिए हैं कारण बताओ उसके बाद दिया जाएगा कब बोलते हैं बार-बार शिकायत करोगे तो शिकायती प्रवृत्ति का हो बोलकर जिला पंचायत में रिपोर्ट बनाकर भेज देंगे की धमकी दिया जाता है।

जब जांच हुआ तब जिनके खाते में पैसा गया है वह बोलने के लिए तैयार थे कि मैं कोई सफाई कार्य नहीं किया हूं फिर जांच अधिकारी उनका बयान तक नहीं लिया गया और सरपंच सचिव का खुद से जांच प्रतिवेदन में सीईओ बचाने के लिए और उनको मदद कर रहे,आवेदक को बार-बार घुमाया जा रहा है। आवेदन में निवेदन किया गया है कि जल्द से जल्द दोषियों के ऊपर कार्यवाही कर भ्रष्ट लोगों के खिलाफ सजा हो।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!