कोरबा

पुलिस आरक्षक पर 7 साल तक शोषण का आरोप, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार…

कोरबा। जिले में एक युवती ने पुलिस आरक्षक पर दुष्कर्म और शारीरिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोरबा पुलिस अधीक्षक (SP) से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि मोरगा पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक सुरेश मणि ने शादी का झांसा देकर सात वर्षों तक उसका शोषण किया।

दोस्ती से छल तक की कहानी : पीड़िता के अनुसार, वर्ष 2017 में पेट्रोलिंग के दौरान उसकी मुलाकात आरोपी आरक्षक से हुई थी। दोनों के बीच नंबरों का आदान-प्रदान हुआ और बातचीत शुरू हो गई। आरक्षक ने खुद को अविवाहित बताते हुए युवती से नजदीकियां बढ़ाईं। दोस्ती जल्द ही प्रेम संबंध में बदल गई और आरोपी ने शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए।

सच्चाई आई सामने, फिर शुरू हुआ अत्याचार : कुछ समय बाद युवती को पता चला कि सुरेश मणि पहले से शादीशुदा है। जब उसने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी और धमकाने लगा। हाल ही में मोरगा बस स्टैंड पर आरोपी और उसकी पत्नी ने मिलकर युवती की पिटाई कर दी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

थानों में भटक रही पीड़िता, नहीं हुई कार्रवाई : पीड़िता का कहना है कि उसने कई बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। आखिरकार, थक हारकर उसने एसपी से न्याय की अपील की है।

एसपी ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश : कोरबा एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। अब यह देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस पर कितनी तेजी से कार्रवाई करता है और पीड़िता को कब तक न्याय मिलता है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button
error: Content is protected !!