पत्नी पर खौलती दाल फेंकने वाला दरिंदा पति गिरफ्तार…

रायगढ़, 26 मार्च। पुसौर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक पति ने मामूली विवाद में अपनी पत्नी पर खौलती हुई दाल फेंक दी। इस हमले में महिला का चेहरा, गला और हाथ बुरी तरह झुलस गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
कैसे भड़का हैवानियत का यह मामला : मल्दा निवासी सुशील साव (35) ने अपनी पत्नी सुशीला साव को 500 रुपये देकर बाजार भेजा था। महिला ने 250 रुपये का सामान खरीदा और शेष पैसे अपने पास रख लिए। जब रात करीब 8 बजे वह इंडक्शन चूल्हे पर दाल पका रही थी, तभी सुशील ने बचे हुए पैसे मांगे। इस बात पर दोनों में कहासुनी हुई और देखते ही देखते गुस्साए पति ने खौलती दाल उठाकर पत्नी पर उड़ेल दी। दर्द से चीखती-चिल्लाती महिला को परिवार वालों ने तुरंत सीएचसी पुसौर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों को मामला संदिग्ध लगा और उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी सलाखों के पीछे : सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रोहित बंजारे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कुंदन गौर और उनकी टीम ने महिला का बयान दर्ज किया। इसके आधार पर आरोपी सुशील साव के खिलाफ अपराध क्रमांक 73/2025 धारा 118(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेज दिया है।
घरेलू हिंसा का खौफनाक चेहरा : यह घटना घरेलू हिंसा के उस भयावह सच को उजागर करती है, जहां मामूली विवाद के चलते महिलाओं पर जानलेवा हमले किए जाते हैं। समाज में ऐसी बर्बरता के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है, ताकि दोबारा कोई भी ऐसी घिनौनी हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके।