पत्नी की हत्या कर शव छिपाया, आरोपी पति गिरफ्तार ; जशपुर पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझाया अंधे कत्ल का रहस्य…

जशपुर, 21 अप्रैल 2025 – जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महुआपानी (सुलेशा) में हुई एक महिला की अंधी हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज कुछ घंटों में सुलझाकर सनसनीखेज खुलासा किया है। मामले में मृतका के पति ढुलू राम (उम्र 45 वर्ष) को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शराब के नशे में मामूली विवाद के चलते आरोपी ने अपनी पत्नी की सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर दी थी।
शव मिलने से गांव में फैली सनसनी, पुलिस ने दिखाया त्वरित एक्शन : दिनांक 20 अप्रैल 2025 को ग्राम सुलेशा के कोटवार सर्वनाथ राम ने बगीचा थाने में सूचना दी कि रोपाक्यारी नाला के पास एक गड्ढे में किसी महिला का सड़ा-गला शव पड़ा हुआ है, जो लगभग 4–5 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलते ही थाना बगीचा की पुलिस टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के निर्देशन में फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
ग्रामीणों की सहायता से शव की पहचान गांव की बसंती बाई के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया। शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट को मृत्यु का कारण बताया गया, जिससे यह पुष्टि हुई कि यह एक सुनियोजित हत्या है।
पति पर गहराया शक, पूछताछ में किया हत्या का खुलासा : जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका को अंतिम बार उसके पति ढुलू राम के साथ देखा गया था। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो वह शुरू में गुमराह करता रहा। लेकिन गहन मनोवैज्ञानिक पूछताछ के दौरान अंततः उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
ढुलू राम ने बताया कि बसंती बाई को वह तीन वर्ष पूर्व अपनी पत्नी बनाकर लाया था। 17 अप्रैल की शाम को वह दोनों भतीजे की शादी के चुमावन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उसी दौरान आरोपी को सूचना मिली कि बसंती ने शादी के लिए लाए गए चावल, दो साड़ियाँ और तेल चोरी करने की कोशिश की। इससे आक्रोशित होकर ढुलू राम ने उसे जंगल में ढूंढा और शाम लगभग 7 बजे दोनों के बीच विवाद हुआ। नशे में धुत आरोपी ने पास पड़े बॉक्साइट पत्थर से बसंती के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। आरोपी भी घटनास्थल पर ही सो गया था। अगली सुबह जब उसकी नींद खुली, तो उसने शव को गड्ढे में पत्तों से ढंककर छिपा दिया और वहां से फरार हो गया।
हत्या में प्रयुक्त पत्थर बरामद, आरोपी भेजा गया जेल : पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बॉक्साइट पत्थर को बरामद कर लिया है। आरोपी ढुलू राम के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(2) और 238 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। सबूतों की पुष्टि और अपराध स्वीकार करने के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
जशपुर पुलिस की तत्परता और कुशल विवेचना के चलते इस जघन्य अपराध का शीघ्र खुलासा हुआ, जिससे ग्रामीणों में पुलिस के प्रति विश्वास और भी दृढ़ हुआ है।
अगर आप चाहें, तो इस खबर का छोटा संस्करण प्रेस नोट, सोशल मीडिया पोस्ट, या वीडियो स्क्रिप्ट भी तैयार कर सकता हूँ। बताइए कैसे आगे बढ़ें?