जशपुर

पत्थलगांव : SDM का भ्र्ष्ट PDS संचालकों पर कार्यवाही…

जशपुर। जिले में एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने PDS वितरण में अनियमितता और लापरवाही बरतने वाले 5 विक्रेताओं को निलंबित किया गया है। कुछ दिन पहले राशन की समस्या लेकर सैंकड़ो ग्रामीण पत्थलगांव विधायक गोमती साय के निवास पहुंचे थे।

जहां ग्रामीणों ने कई महीनों से राशन नही मिलने का आरोप राशन विक्रेताओं पर लगाया था। जिसके बाद एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने मामले की जांच करवाई करते हुए विक्रेताओं को निलंबित कर दिया है।

जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर ग्राम पंचायत रेडे, झिमकी, जमरगी B, गोढ़ी B, बूढ़ाडांड के राशन विक्रेताओं को निलंबित कर दिया गया है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button