पत्थलगांव : SDM कार्यालय चला रहा कोटवार,बिना नियम कानून पालन किये सभी प्रकरणों में रहती है संलिप्तता,अधिकारी सब जानते हुए भी मौन…
जशपुर । जिले के पत्थलगांव तहसील कार्यालय इन दिनों विवादों से घिरा हुआ है कभी 170 ख के प्रकरणों का खुलासा होता है तो कभी आदिवासी भूमि को गैर आदिवासी के नाम दर्ज करने का मामला सामने आता है यहां की शिकायत से उच्चाधिकारी भी परेशान है अब एक मामला और सामने आ रहा है अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में ग्राम दिवानपुर के कोटवार नंदकुमार चौहान उर्फ नंदू को सालों से अटैच किया गया है यह कोटवार SDM के रीडर का खास माना जाता है और इसके द्वारा सभी मामलों का लेनदेन कार्यालय से बाहर जाकर पक्षकारों से किया जाता है।
अभी हाल में सुनने को आ रहा है कि इस कोटवार के द्वारा SDM न्यायालय में दर्ज होने वाले डायवर्शन,त्रुटि सुधार व अन्य प्रकरणों का ठेका लिया जा रहा है और पक्षकारों से रकम लेकर सभी विभाग की NOC से लेकर अन्य कार्य इसके द्वारा कर आदेश पक्षकारों को करवाकर दिया जाता है जिसमे रीडर की अहम भूमिका होती है।
पक्षकारों का कहना है कि SDM कार्यालय को ही यह कोटवार नंदू चला रहा है SDM न्यायालय के हर एक प्रकरण की जानकारी इस कोटवार को होती है और अभी मामलों में इसकी संलिप्तता भी रहती है सबसे खास बात यह है कि सुबह 10 बजे ऑफिस खुलने से लेकर शाम 08 बजे तक यह कोटवार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय में रहता है तो अपने क्षेत्र ग्राम पंचायत दिवानपुर की कोटवारी कब करता है और एक विशेष बात कि यह कोटवार कभी भी अपने कोटवारी ड्रेस में नही रहता है उसके बावजूद तहसील कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी संज्ञान नही लेते न कोई कार्यवाही करते है।कोटवार के द्वारा की जा रही मनमानी व गलत कार्यो की जानकारी तहसील कार्यालय के अधिकारियों को भी है लेकिन कोटवार का ना जाने क्या दबदबा है कि सभी अधिकारी सब जानते हुए भी मौन है।