जशपुर

पत्थलगांव : 52 परियों संग इश्क लड़ाते 7 इश्कजादे चढ़े पुलिस के हत्थे…

• बेलडेगी जंगल में जुआ अड्डे पर पुलिस का बड़ा शिकंजा, 07 गिरफ्तार, 1.02 लाख नगद और 06 मोटरसाइकिल जब्त…

जशपुर। जिले में अपराध पर नकेल कसने के अपने संकल्प को मजबूती देते हुए पुलिस ने बेलडेगी जंगल में एक बड़े जुआ अड्डे पर छापा मारकर सात आरोपियों को रंगे हाथों धर दबोचा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को 4 मार्च 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ जुआरी जंगल के किनारे जुआ खेल रहे हैं। इस पर एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं निरीक्षक विनित पाण्डेय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर मारा छापा : सूचना के आधार पर टीम ने रणनीतिक घेराबंदी करते हुए बेलडेगी जंगल में छापेमारी की। अचानक हुई इस कार्यवाही से जुआरी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए सात आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ लिया। इस दौरान एसडीओपी पत्थलगांव एवं थाना प्रभारी को हल्की चोटें भी आईं, लेकिन पुलिस टीम ने हिम्मत नहीं हारी और अपराधियों को गिरफ्त में लिया।

आरोपियों से 1.02 लाख नगद और 06 बाइक बरामद : पकड़े गए आरोपियों के पास से कुल 1,02,000 रुपये नकद, 06 मोटरसाइकिल, और ताश की गड्डियां जब्त की गईं। पुलिस ने बताया कि जुआ खेलते पकड़े गए आरोपियों में शामिल हैं—

  1. शेरू खान (26) निवासी लैलुंगा – 16,000 रुपये जब्त
  2. त्रिभुवन सिंह (40) निवासी लैलुंगा – 15,000 रुपये जब्त
  3. श्रवण साय (58) निवासी पंडरीपानी तमता – 16,000 रुपये जब्त
  4. शुकरू यादव (38) निवासी हाथीबेड – 15,000 रुपये जब्त
  5. सदर राम (56) निवासी बगईझरिया – 15,500 रुपये जब्त
  6. चंद्रप्रकाश (25) निवासी कोल्हेनझरिया – 13,000 रुपये जब्त
  7. मदन यादव (32) निवासी मठपहाड़ – 11,500 रुपये जब्त

जुआ एक्ट और बी.एन.एस. की धाराओं के तहत मामला दर्ज : पुलिस ने आरोपियों पर धारा 3(2) जुआ एक्ट एवं बी.एन.एस. की धारा 112(2) के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस टीम ने दिखाई जांबाजी : इस कार्रवाई में एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल, निरीक्षक विनित पाण्डेय के साथ प्र.आर. मिथलेश यादव, प्र.आर. चंद्रविजय साय, प्र.आर. सुभाष नायक, प्र.आर. परमजीत सिंह, आरक्षक पदुम वर्मा, आशीषन प्रभात टोप्पो, अजय खेस, मनोज भगत, तुलसी रात्रे, राजकुमार बघेल, मरियानुस एक्का, लैक्षण यादव आदि पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी चेतावनी : एसएसपी शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिले में जुए के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और अगर किसी भी इलाके से जुआ संचालन की सूचना मिलती है तो त्वरित कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अवैध गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखते हुए जुआ और सट्टा खेलों पर सख्त कदम उठाएं।

जिले में जुआरियों के लिए बड़ा संदेश : बेलडेगी जंगल में हुई इस बड़ी कार्यवाही के बाद जिले में जुआ खेलने वालों के लिए यह साफ संदेश है कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोग पुलिस की नजर से बच नहीं सकते।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button