जशपुर

पत्थलगांव पुलिस को चौरी के मामले में मिली बड़ी सुराग एसडीओपी डॉ ध्रुवेश जायसवाल

ब्रेकिंग:–(जशपुर) जशपुर पुलिस को मिली अहम सुराग,बीते रात में हुए अधिकारी कालोनी में हुए चोरी को लेकर पुलिस के हाथ लगी अहम सुराग,मुखबिर की सूचना पर पत्थलगांव पुलिस ने चोरी के सामन को किया जप्त,सोने व चांदी का झोला हुआ जप्त,पत्थलगांव एस. डी. ओ. पी. ध्रुवेश जयसवाल की कार्यवाही ।।

पत्थलगांव में पूर्व दिनों हुई अधिकारी आवासीय कॉलोनी में चोरी को लेकर पत्थर का पुलिस को कुछ सुराग प्राप्त हुए हैं, जानकारी मिली है कि चोरों द्वारा चोरी के पश्चात बैठक की गई है एवं कुछ सामानों को झोले में भरकर खेत में छोड़ दिया गया है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button