पत्थलगांव : पत्रकार मुकेश चंद्राकर को प्रेस क्लब के पत्रकारों सहित नागरिको ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि…
• पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने पर ही होगी मुकेश चंद्राकर को सच्ची श्रद्धांजलि – विजय त्रिपाठी
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में पत्थलगांव के प्रेस क्लब और नागरिकों ने इंदिरा गांधी चौक में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष विजय त्रिपाठी ने पत्रकार सुरक्षा कानून की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया।
मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 से लापता थे, और 3 जनवरी को उनका शव बीजापुर के चट्टन पारा इलाके में एक सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की घोषणा की है, जिससे पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
पत्रकारों और नागरिकों ने इस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि वे स्वतंत्र और निर्भीक होकर अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें।
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष विजय त्रिपाठी, सचिव राजेश अग्रवाल, संरक्षक सुरेंद्र चेतवानी, हरगोविंद अग्रवाल, बबलू तिवारी, निशामुद्दीन खान, श्याम चौहान, जितेंद्र सोनी, विकास शर्मा, कमलेश अंबष्ट, प्रदीप ठाकुर, सौरभ त्रिपाठी, अभिषेक शुक्ला, हरीश यादव, दिपेश रोहिला, कुंदन शर्मा समेत अन्य पत्रकारगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।