पत्थलगांव : नशे में धुत्त शिक्षक ग्रामीणों के कंधे पर डोलता पहुचा स्कूल ; जाने क्या कहते हैं स्कूल के प्रधान पाठक…
जशपुर। जिले में इन दिनों स्कूलों की जो तस्वीरें सामने आ रही है वो बेहद ही शर्मशार करने वाली है जिले के पत्थलगांव विकासखंड के शासकीय प्राथमिक विद्यालय काडरो में शिक्षक सुरेंद्र कुमार मुंजनी पदस्थ शराब के नशे में धुत्त ग्रामीणों ने नशे में गांव में घूमते हुए देखा और उन्हें कांधे का सहारा देकर किसी तरह स्कूल पहुंचाया।
आपको बता दें कि पूर्व माध्यमिक शाला काडरों में 6 वीं से 8 वीं तक यह स्कूल में कुल 136 बच्चे नामांकित हैं। बच्चे शिक्षक के इस हरकत से बेहद परेशान हैं। उनका आरोप है कि सुरेंद्र कुमार मुंजनी अक्सर शराब पीकर स्कूल में आकर बच्चे से मारपीट व गाली-गलौच करता है। शुक्रवार को शिक्षक सुरेंद्र कुमार स्कूल में बच्चों को 1 पीरियड पढ़ाने के बाद शराब पीने निकल गए और गांव में शराब के नशे में धुत दिखे।
पूर्व माध्यमिक शाला काडरों के प्रधानपाठक अर्जुनराम यादव ने बताया कि शिक्षक सुरेंद्र कुमार आज सुबह स्कूल तो सही समय पर आ गए थे। लेकिन एक पीरियड पढ़ाने के बाद से बिना बताए गायब हो गए अभी 3 बजे तक वापस नही लौटे है। इनके साथ शराब सेवन कर स्कूल आने का यह उनका पहला वाक्या नही है पहले भी वे इसी तरह का रवैया अपनाते रहे है। हमने कई बार समझाइश देने की कोसिश की पर उन पर इसका कोई असर नही दिखाई पड़ता है। श्री यादव में बताया कि बीते साल भर से कई बार उच्चाधिकारियों को भी शिकायत की गई है। हालांकि इस बार मामले के सामने आते ही आला अधिकारी उन्हें निलंबित करने की बात कर रहे है।
“शिक्षक सुरेंद्र कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय में अनुशासनहीनता और इस प्रकार के व्यवहार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में जांच के बाद जिला शिक्षा अधिकारी को जांच प्रतिवेदन भेजा जाएगा।” विनोद पैंकरा (बीईओ) पत्थलगांव