जशपुर

पत्थलगांव : गौहत्या का खूनी खेल-दो दरिंदों ने गौवंश की हत्या कर खाया मांस, पुलिस ने दबोचा…

🔴 ऑपरेशन ‘शंखनाद’ के तहत पुलिस का बड़ा एक्शन, गौवंश काटकर खाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
🔴 गौवंश चोरी कर काट डाला, मांस खा गए-कटे सिर और सीना जब्त
🔴 पत्थलगांव पुलिस ने आरोपियों को दबोचकर भेजा सलाखों के पीछे

जशपुर, पत्थलगांव | छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गौहत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शैतान बन चुके दो दरिंदों ने गौवंश को पहले चोरी किया, फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर मांस खा गए! लेकिन पुलिस ने भी फुर्ती दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

13 मार्च 2025 को प्रार्थी देवेंद्र यादव (50 वर्ष, निवासी मुड़ा पारा घिंचा पानी) ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने एक साल पहले अपने दो गौवंश करम साय चौहान को देखरेख के लिए दिए थे। 12 मार्च को करम साय ने दोनों गायों को एक पेड़ से बांधकर छोड़ा, लेकिन शातिर आरोपी बलासियुस एक्का (उर्फ गुड्डू बिहारी, उम्र 40) और तेज कुमार लकड़ा (उर्फ पनडुब्बी, उम्र 50) ने उन्हें दोपहर के वक्त चोरी कर लिया। आरोपियों ने गौवंश में से एक को काटकर उसका मांस बना लिया और खुद खा गए!

पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार : मामले की गंभीरता को देखते हुए पत्थलगांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मौके से गौवंश का कटा हुआ सिर और सीना बरामद किया। आरोपियों पर बीएनएस की धारा 303(2), 325, 3(5) तथा छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

‘शंखनाद’ से कांप रहे अपराधी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा, “गौहत्या जैसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है और ‘ऑपरेशन शंखनाद’ पूरी सख्ती से जारी रहेगा।”

पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई : इस सनसनीखेज मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री विनीत पांडे, प्रधान आरक्षक त्रिनाथ यादव और आरक्षक पदुम वर्मा की अहम भूमिका रही।  गौवंश की हत्या करने वाले इन अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाकर पुलिस ने एक सख्त संदेश दे दिया है-अब गौहत्या करने वालों की खैर नहीं!

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button