जशपुर

पत्थलगांव के पत्रकार नीरज गुप्ता को मातृशोक

पत्थलगांव। हरित छत्तीसगढ़ अखबार के संपादक सह पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष नीरज गुप्ता के माता शोभा गुप्ता का निधन हो गया। यह 74 वर्ष की थी। उनके निधन पर पत्रकारों व स्थानिय लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है। बता दें की मृतका शोभा गुप्ता को मंगलवार की सुबह अचानक तबियत खराब हुई थी. जहां आनन- फानन में उन्हें अम्बिकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका स्थिती गंभीर देख रायपुर रेफर किया गया था. जहां कुछ देर बाद अचानक रायपुर ले जाने के क्रम उनका निधन हो गया. मृतका शोभा गुप्ता अपने पीछे एक पुत्र, दो पुत्री के अलावा भरा-पूरा परिवार छोड़ गई। निधन से जशपुर जिले के पत्रकारों, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ता तथा आम लोगों ने मृतका के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button