पत्थर हटाने की कीमत बनी जान ! बिलासपुर में युवक की निर्मम हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार…

बिलासपुर। जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र के उड़गन गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। महज पत्थर हटाने को लेकर हुए विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया और चार लोगों ने मिलकर एक ग्रामीण को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।
पत्थर हटाने पर भड़का पड़ोसी, लाठी-सब्बल से पीट-पीटकर मार डाला : मृतक खेमचंद बंजारे अपने घर के पास मौजूद पत्थरों को हटाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान पड़ोसी श्याम अंचल और उसके परिवार ने उसे रोक दिया। आरोप है कि खेमचंद के इस कदम से नाराज होकर श्याम अंचल ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब खेमचंद ने विरोध किया तो मामला इतना बिगड़ गया कि श्याम अंचल, उसके दोनों बेटे मुकेश अंचल, लक्षण अंचल और पत्नी सीता अंचल ने मिलकर उस पर सब्बल, लाठी और भारी पत्थरों से हमला कर दिया।
मौत की नींद सुलाने के बाद मौके से भागे आरोपी : हमले में खेमचंद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
चारों आरोपी गिरफ्तार, हत्या का केस दर्ज : पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस गहनता से जांच कर रही है कि यह सिर्फ पत्थर हटाने का विवाद था या इसके पीछे कोई पुरानी रंजिश भी थी।
इस जघन्य हत्या ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामूली बातों पर हिंसा और हत्याएं चिंता का विषय बन गई हैं। अब देखना होगा कि पुलिस आरोपियों को सख्त सजा दिलाने में कितनी तेजी दिखाती है!