पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने बेटी संग रची खौफनाक साजिश, 1 लाख में कराई हत्या…

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रोज़-रोज़ की मारपीट और अत्याचार से तंग आकर एक पत्नी ने अपनी ही बेटी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने की साजिश रच डाली। इसके लिए उन्होंने एक चूड़ी बेचने वाले को 1 लाख रुपये की सुपारी दी और देखते ही देखते पति का खून करवा दिया।
घटना बैकुंठपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव कोसाबाड़ी की है। 29 मार्च को पुलिया के नीचे कंबल और चटाई में लिपटा एक शव बरामद हुआ। जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो खुलासा हुआ कि मृतक की पहचान खुटरापारा निवासी अशोक कुमार कुर्रे के रूप में हुई, जो SECL महाप्रबंधक कार्यालय में अस्थायी कर्मचारी था। उसकी पत्नी संता कुर्रे ने 21 मार्च को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन हकीकत कुछ और ही थी।
36 घंटे में सुलझी गुत्थी, पत्नी-बेटी ही निकलीं कातिल : इस अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी। लेकिन पुलिस की तफ्तीश जैसे-जैसे आगे बढ़ी, परतें खुलती चली गईं। महज 36 घंटे में पुलिस ने इस जघन्य अपराध का खुलासा कर दिया और हत्या में शामिल सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कोरिया के एसपी रवि कुमार कुर्रे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मृतक अशोक कुर्रे आए दिन अपनी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट करता था। रोज़ाना की इस प्रताड़ना से तंग आकर मां-बेटी ने उसे हमेशा के लिए खत्म करने की योजना बना डाली।
पत्नी-बेटी की खौफनाक चाल, 1 लाख में लगाई पति की ‘बोली’ : हत्या की साजिश में शामिल पत्नी और बेटी ने पहले उन लोगों की तलाश की, जो इस घिनौने काम को अंजाम दे सकते थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात एक चूड़ी बेचने वाले से हुई, जिसे उन्होंने 1 लाख रुपये की सुपारी देकर पति को मारने के लिए राजी कर लिया। फिर सुनियोजित तरीके से अशोक को मौत के घाट उतारकर शव को पुलिया के नीचे फेंक दिया गया।
पुलिस ने ऐसे सुलझाई हत्या की गुत्थी : जैसे ही पुलिस को शव मिला, उन्होंने तफ्तीश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, कॉल डिटेल्स की जांच हुई और शक की सुई पत्नी और बेटी की तरफ घूमी। जब पुलिस ने उनसे कड़ाई से पूछताछ की, तो पूरी साजिश सामने आ गई।
आरोपियों की गिरफ्तारी, आगे की जांच जारी : पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य साजिशकर्ता मृतक की पत्नी संता कुर्रे और उसकी बेटी निकलीं, जिन्होंने अपनी ही आंखों के सामने अशोक को मरवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस साजिश में और कौन-कौन शामिल था।
इस खौफनाक वारदात ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। सवाल यह है कि घरेलू हिंसा से बचने के लिए क्या हत्या ही एकमात्र रास्ता है?