न्यायधानी : अपराधियों के हौसले बुलंद, युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर हुए फरार ; बाहर आ गयी आंत, युवक गंभीर…
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद है, आए दिन शहर में चोरी लूट और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी में सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत कल शाम श्रीकांत वर्मा मार्ग पर कुंदन पैलेस के सामने बुलेट सवार तीन युवकों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना के बाद तीनों बुलेट में बैठकर फरार हो गये। इस वारदात की भयावहता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि बदमाशों के हमले में पीड़ित युवक की आंत पेट से बाहर आ गई।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक का नाम योगेश पंजवानी है जो कि व्यापार विहार में योगेश ट्रेडिंग कंपनी का संचालन करता है। इस घटना के बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पीड़ित की शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।