रायगढ़

“नौकरी का झांसा, प्लांट की सैर और जंगल में वहशीपन ; सोशल मीडिया के हैवान का अब खेल खत्म…!”

रायगढ़, 18 मई 2025सोशल मीडिया पर फैलता ‘शिकार का जाल’ अब बलात्कार जैसी वारदातों का नया हथियार बन गया है!

इंस्टाग्राम पर फर्जी नौकरी का झांसा देकर एक युवती को रायगढ़ बुलाया गया, फिर प्लांट दिखाने के नाम पर जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। लेकिन महिला थाना रायगढ़ की तेजतर्रार टीम ने 24 घंटे में दरिंदे को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

फर्जी प्रोफाइल, झूठा नाम, प्लांट का बहाना और जंगल में दरिंदगी : रायपुर की एक युवती को इंस्टाग्राम पर नौकरी का झांसा मिला। कॉल करने पर युवक ने खुद को राहुल साहू, निवासी अडभार बताकर एक प्लांट में उच्च पदस्थ कर्मचारी बताया। भरोसे में आई युवती 17 मई को रायपुर से ट्रेन में बैठकर रायगढ़ पहुंची। स्टेशन पर युवक बाइक लेकर तैयार मिला और उसे पूंजीपथरा ले गया, जहाँ यह कहकर कि “आज हाफ डे है,” उसे जंगल की ओर ले गया।

वहां हुई एक वहशियाना वारदात – न नौकरी मिली, न सहारा… मिली तो सिर्फ हैवानियत : युवती के साथ जंगल में डरा-धमका कर दुष्कर्म किया गया और धमकी दी गई कि किसी को बताया तो सोशल मीडिया पर बदनाम कर दूंगा। लेकिन साहस जुटाकर युवती रात में ही महिला थाना रायगढ़ पहुंची।

पुलिस ने दिखाई रफ्तार और दम – 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार : थाना प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर ने घटना की जानकारी एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल को दी। निर्देश मिलते ही पुलिस टीम एक्टिव हुई और महज कुछ घंटों में साइबर और फील्ड इन्वेस्टिगेशन के जरिये आरोपी को दबोच लिया।

सच सामने आया – आरोपी का असली नाम निकला :
लोकनाथ पटेल (30), पिता राम प्रसाद पटेल, ग्राम चारपारा, थाना सक्ती। यानि इंस्टाग्राम पर ‘राहुल साहू’, असल में एक शातिर शिकारी!

कानूनी शिकंजा कसा : महिला थाना रायगढ़ ने अपराध क्रमांक 09/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 (दुष्कर्म), 115(2) (धमकी देकर दबाव बनाना), 351(2) (छल और प्रलोभन से अपराध) के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

जिम्मेदार अफसरों की सराहना : इस तेज कार्रवाई में थाना प्रभारी दीपिका निर्मलकर, एएसआई सरस्वती महापात्रे और उनकी टीम ने बिना देरी किए काम कर महिला सुरक्षा की एक मिसाल कायम की है। रायगढ़ पुलिस का यह संदेश साफ है – “दरिंदों, संभल जाओ… सोशल मीडिया के पीछे छिपे हो या जंगल में – अब बच नहीं पाओगे!”

चेतावनी, नहीं – जनचेतना की पुकार : सोशल मीडिया पर ‘नौकरी’, ‘सहारा’, ‘रिश्ता’ के नाम पर फर्जी प्रोफाइल चलाने वाले भेड़िए सक्रिय हैं। युवाओं, खासकर महिलाओं से अपील है “हर ऑनलाइन प्रस्ताव पर भरोसा मत कीजिए। पहले जांचिए, फिर ही कदम उठाइए। वरना अगला शिकार आप हो सकते हैं!”

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!