नारायणपुर : जिले के शिक्षित बेरोजगारों हेतु बनाया जाएगा वाट्सअप ग्रुप…
नारायणपुर। जिले के शिक्षित बेरोजगारों के लिए जिला रोजगार कार्यालय द्वारा एक वाट्सअप ग्रुप बनाया जा रहा है, जिसमें आवेदकों को उनके शैक्षणिक योग्यता के अनुसार रोजगार, स्वरोजगार, रिक्तियों से संबंधित पाठ्य सामग्री जैसे रोजगार समाचार, प्रतियोगिता दर्पण, सामान्य दर्पण, सक्सेस मिरर एवं अन्य परीक्षा उपयोगी सामग्री (पी.डी.एफ.) इस वाट्सअप ग्रुप में समय-समय पर शेयर की जाएगी, जिससे आवेदकों को सामान्य ज्ञान एवं परीक्षा पूर्व तैयारी करने में मदद मिलेगी।
इसी प्रकार वे आवेदक जिन्होनें पढ़ाई छोड दी है और स्वयं का रोजगार, स्वरोजगार करना चाहते है उनके लिए जिला परियोजना लाइवलीहुड कालेज गरांजी में विभिन्न कोर्स में ट्रेनरों के माध्यम से निःशुल्क आवासीय एवं गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रदाय किया जाता है, जिसके संबंध में समय-समय पर ग्रुप में आवश्यक जानकारी 01 जनवरी 2025 से शेयर किया किया जावेगा।
ऐसे आवेदक जो इस सुविधा का लाभ लेना चाहते है वे वाट्सअप नंबर +91-9202383450 ग्रुप में जुड सकते है। आवेदक इस ग्रुप में जुड़ने के लिए अपने नाम के साथ (ग्रुप में जोड़े) केवल टेक्स मेसेज कर सकते हैं, जिसके उपरान्त आवेदक को ग्रुप में जोड़ा जाएगा।