“नशे के सौदागरों पर रायगढ़ पुलिस की बड़ी चोट : 14 आरोपी गिरफ्तार, सलाखों के पीछे भेजे गए”…

रायगढ़, 21 अप्रैल 2025। रायगढ़ पुलिस ने मादक पदार्थों की अवैध खरीद-बिक्री में लिप्त अपराधियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई कर शहर को दहलाने वाली नशे की चेन को झटका दिया है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल और नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला के नेतृत्व में हुई इस सुनियोजित कार्रवाई में 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
यह कार्रवाई गोपनीय सूचनाओं और बीट स्तर की सतर्कता के आधार पर की गई, जिसमें शहर के कोतवाली, जूटमिल और चक्रधरनगर थाना क्षेत्रों में एक साथ दबिश दी गई।
SP दिव्यांग पटेल ने पहले ही अपने मातहतों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि नशा कारोबार पर ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जाए। CSP आकाश शुक्ला ने मोर्चा संभालते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया और सख्त संदेश दिया – “अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
“ये हैं वो चेहरे, जो अब सलाखों के पीछे हैं :
कोतवाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार :
- बैजनाथ सारथी (55), जोगीडीपा
- मुन्ना सोनी (55), लक्ष्मीपुर
- विकास बैरागी (22), छातामुड़ा चौक
- गणेश सिदार (19), छातामुड़ा चौक
- मोहित निषाद (24), छातामुड़ा चौक
- धनेश्वर कुर्रे (34), इंदिरानगर पूछापारा
- मोहम्मद करीम (40), इंदिरानगर
चक्रधरनगर से :
1. रमेश दास महंत (50), अंबेडकर आवास
जूटमिल क्षेत्र से:
1. मारकंडेय यादव (21), राजीव गांधी नगर
2. भानु वर्मा (60), कयाघाट मुक्तिधाम
3. अजय भट्ट (47), सोनूमुड़ा देवार पारा
4. संजय भट्ट (24), निगम कॉलोनी
5. बबलू साहू (36), एफसीआई गोदाम के पास
6. अजय यादव (24), बाजीनपाली
कौन-कौन थे इस एक्शन टीम में शामिल : इस संयुक्त कार्रवाई में साइबर सेल डीएसपी श्री अनिल विश्वकर्मा, निरीक्षक प्रशांत राव, अमित शुक्ला, उपनिरीक्षक ऐनु देवांगन, मनीष कांत सहित कोतवाली, जूटमिल, चक्रधरनगर और साइबर सेल का विशेष दस्ता शामिल था।
जनता से अपील :रायगढ़ पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उनके आस-पास कोई भी संदिग्ध गतिविधि या नशे का व्यापार होता दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। समाज से नशा मुक्त वातावरण बनाने में आपकी भागीदारी ज़रूरी है।