जशपुर

नए साल का जश्न मातम में बदला: भीषण सड़क हादसे में तीन युवाओं की मौत,  एक युवक कि हालत गंभीर…

जशपुर। हैप्पी भाठिया : जिले के तपकारा थाना क्षेत्र अंतर्गत नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे 3 दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि, चारों बाइक सवार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गए। हादसे में मरने वालों की पहचान एलेन्स तिर्की (18) निवासी खरीबहार, दीपसन टोप्पो (18) निवासी बांसाझाल, रोहित चौहान (17) के रूप में हुई है। वहीं, आदित्य बड़ा (18) निवासी बासाझाल की हालत नाजुक है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

नए साल का जश्न मनाने गए थे 4 दोस्त : जानकारी के मुताबिक, 4 दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर तपकरा की ओर नए साल का जश्न मनाने गए थे। देर रात लवाकेरा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कुनकुरी लवाकेरा स्टेट हाईवे पर समडमा गांव के पास सड़क पर खराब ट्रक खड़ा था। उनकी बाइक ट्रक के पीछे टकरा गई।

बताया जा रहा है कि रात का समय होने के कारण बाइक की रफ्तार बहुत तेज थी। 4 दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर नए साल का जश्न मनाने के लिए तपकरा गए हुए थे। उसके बाद सभी देर रात लवाकेरा की ओर जा रहे थे। जब वह कुनकुरी लवाकेरा स्टेट हाईवे के समडमा गांव पहुंचे वहां हादसे का शिकार हो गए। स्टेट हाइवे के पास सड़क के किनारे एक खराब ट्रक खड़ा था। बाइक ट्रक के पीछे टकरा गई।

बताया जा रहा है कि रात का समय होने के कारण बाइक की रफ्तार बहुत तेज थी। 4 दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर नए साल का जश्न मनाने के लिए तपकरा गए हुए थे। उसके बाद सभी देर रात लवाकेरा की ओर जा रहे थे। जब वह कुनकुरी लवाकेरा स्टेट हाईवे के समडमा गांव पहुंचे वहां हादसे का शिकार हो गए। स्टेट हाइवे के पास सड़क के किनारे एक खराब ट्रक खड़ा था। बाइक ट्रक के पीछे टकरा गई।

तपकरा थाना प्रभारी ठाकुर खोमराज सिंह ने बताया कि, हादसा करीब साढ़े 11 बजे के आसपास हुआ है। हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।उसे अंबिकापुर रेफर किया गया है, जहां आईसीयू में भर्ती है। आज शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button