नई दिल्ली : आई.एफ.एस.एम.एन., एन.एम.सी. एवं आर.पी.एम. के संयुक्त तत्वावधान में महत्वपूर्ण ऑनलाइन मीटिंग संपन्न…
नई दिल्ली। विगत दिवस 04 अगस्त 2024 रविवार को राजधानी दिल्ली से इण्डियन फेडरेशन ऑफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर, नेशनल मीडिया काॅन्फेडरेशन एवं राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया था, जिसमें उपरोक्त संगठनों के संस्थापक, समन्वयक, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित वरिष्ठ पदाधिकारी गण और सदस्य देश के अलग-अलग राज्यों से सम्मिलित होकर गौरवान्वित हुए।
उक्त ऑनलाइन मीटिंग उपरोक्त संगठनों के संस्थापक अध्यक्ष श्रीमति पुष्पा पांड्या जी के दिशा-निर्देश में और मुख्य समन्वयक डाॅ. पबित्रा मोहन सामंतराय जी तथा राष्ट्रीय/सह-संस्थापक/महासचिव/उपाध्यक्ष शीबू खान जी के कुशल निर्देशन में संतुष्टि पूर्ण सम्पन्न हुआ, इस दौरान संगठनों के कुछ आवश्यक तथा प्रमुख विषयों पर गहन-चिंतन कर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिसके क्रियान्वयन में तत्काल से ही संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्य गण अपनें-अपनें स्तर पर सुचारू रूप से क्रियाशील हो चुके हैं।
आपको बता दें कि इण्डियन फेडरेशन ऑफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर का गठन वर्ष 1984 में हुआ तथा वर्ष 1985 में सोसायटी एक्ट अधिनियम के तहत रजिस्टर्ड हुआ, तदुपरांत निरंतर उक्त संगठन के द्वारा अनेक प्रकार के देश हित, समाज हित और जनहितकारी कार्य किए गए जो कि तत्कालीन समय के अविस्मरणीय कार्य रहें है, वही संगठन एक बार फिर से अपनें सम्पूर्ण परिवेश में अपनी उपस्थिति दर्ज करानें के लिए तैयार हो चुकी है।
उपरोक्त कार्यक्रम में शामिल हुए सभी सम्माननीय जनों के द्वारा अपनें-अपनें महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए, जिस पर कोर कमिटी के सदस्यों के द्वारा विचार-विमर्श प्रारंभ कर दिया गया है, तथा जैसे कोर कमिटी से कोई दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा उसे अगले अंक में प्रकाशित किया जाएगा। तब तक बनें रहें हमारे साथ…