रायगढ़

धरमजयगढ़ : भरी बारिस घंटों इंतजार करते रहे ग्रामीण, पीडीएस मामले में जांच करने नहीं पहुंचे जांच टीम के अधिकारी…दोषी कौन??…

रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। 2 अगस्त को रूआफुल पंचायत की 50 सें भी अधिक महिलाएं राशन डीलर के भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल के पास पहुंची थी। तब सभी महिलाओं ने एसडीएम के समक्ष डीलर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पिछले 4 महीनों से डीलर द्वारा हितग्राहीओं का फिंगर लेकर राशन नहीं दिया जा रहा। जिस कारण उनके परिवार की आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन और बिगड़ती जा रही हैं।

महिलाओं की व्यथा सुन एसडीएम ने तत्काल जांच हेतु तहसीलदार एवं फूड इंस्पेक्टर को निर्देशत किया था, और ग्रामीणों को आज 10 बजे पंचायत भवन में रहने को कहा गया था। पंचायत भवन में जांच दल द्वारा आप लोगों का बयान लेंगे।

एसडीएम के अश्वासन पर महिलाएं यह सोचते हुए वापस चली गई की अब उनके शिकायत पर कार्यवाही होगी। लेकिन ग्रामीण जांच दल का इंतजार बारिश में भीगकर करते रहे, पर कोई ग्रामीणों की बयान लेने नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने बताया कि एसडीएम साहब सभी को 10 बजे पंचायत भवन में रहने बोला था, लेकिन 4 घंटे इंतजार करने के बाद भी जांच टीम का कोई भी अधिकारी ग्रामीणों की सुध लेने खबर लिखे जाने तक नहीं पहुच पाया है।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!