रायगढ़

धरमजयगढ़ : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, धरमजयगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई…

रायगढ़, 15 फरवरी। धरमजयगढ़ थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सावन कुमार वैष्णव (18 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

शादी का झांसा देकर किया शोषण :  पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि सितंबर 2023 में गणेश विसर्जन के दौरान उसकी पहचान डीजे ऑपरेटर सावन कुमार वैष्णव से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत होने लगी, और आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया। इसी दौरान सावन ने पीड़िता की तस्वीरें खींच लीं, जो बाद में ब्लैकमेलिंग का जरिया बनीं।

डर और धमकी से किया शारीरिक शोषण :  पीड़िता के अनुसार, दिसंबर 2024 में जब वह घर में अकेली थी, तब आरोपी जबरन उसके घर में घुस आया और दुष्कर्म का प्रयास किया। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो उसने उसकी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह लगातार उसे ब्लैकमेल करता रहा और धमकियां देकर कई बार शोषण किया।

फिर किया हमला, पीड़िता ने डायल 112 पर मांगी मदद : बीती रात आरोपी ने पीड़िता को घर से बाहर बुलाया, इंकार करने पर फोन पर गाली-गलौज की और धमकी दी कि उसने पीड़िता के नाम से फेक अकाउंट बना लिया है, जिसमें वह उसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल कर देगा। डर के मारे जब पीड़िता बाहर आई, तो आरोपी ने फिर जबरदस्ती की और उसका गला दबाने की कोशिश की। इस पर पीड़िता ने तत्काल डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार :  मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 51/2025 के तहत धारा 65(1) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धाराओं 4, 6 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण कराया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया

महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं – पुलिस : इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर और उनकी टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ अपराध करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी

धरमजयगढ़ पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से एक बार फिर यह साबित हुआ है कि कानून के हाथ अपराधियों तक जल्दी पहुंचते हैं, और पीड़ितों को न्याय दिलाने में प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button