धरमजयगढ़ : नवरात्रि के पहले दिन ही गौकशी का मामला उजागर, तीन आरोपी गिरफ्तार, इलाके में तनाव…

रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रैरूमा चौकी से एक बड़ी खबर सामने आई है। नवरात्रि के पहले ही दिन गौकशी का मामला उजागर होने से इलाके में जबरदस्त तनाव का माहौल है। हिंदू संगठनों और स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, बीती रात चरखापारा के उरांव बस्ती में कुछ लोगों ने एक गाय की निर्मम हत्या कर मांस घर में रख लिया। जब सुबह इसकी भनक ग्रामीणों को लगी, तो पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गुस्साए ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना रैरूमा चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंचकर विनोद खेस, अर्जुन लकड़ा और अभित तिर्की को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया।
बिलखते बछड़े का मंजर देख भड़के ग्रामीण : घटनास्थल पर दूधमुंहा बछड़ा भी मिला, जो अपनी मृत मां के लिए करुण चीत्कार कर रहा था। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क उठा। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए, जिससे इलाके में भारी तनाव पैदा हो गया।
हिंदू संगठनों ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग : गौहत्या की इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया और आरोपियों को कठोर सजा देने की मांग की। संगठन के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला, तो वे आंदोलन छेड़ने पर मजबूर होंगे।
पुलिस सतर्क, इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा : स्थिति की गंभीरता को देखते हुए धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से हालात पर नजर बनाए हुए है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।