रायगढ़

धरमजयगढ़ थाना की दीवारों पर चस्पा हुए बदमाशों के चेहरे, ‘लेडी सिंघम’ का अल्टीमेटम – या तो सुधरो, या जेल जाओ!…

रायगढ़। अब अपराधियों के लिए धरमजयगढ़ में कोई पनाह नहीं। वर्षों बाद एक बार फिर धरमजयगढ़ थाना की दीवारों पर निगरानी बदमाशों और आपराधिक प्रवृत्ति के तत्वों की तस्वीरें चस्पा की गई हैं। ये महज़ फोटो नहीं, बल्कि अपराधियों के विरुद्ध खुला एलान-ए-जंग है। पुलिस का संदेश साफ है – अब जो कानून तोड़ेगा, वह छिप नहीं पाएगा।

‘लेडी सिंघम’ की चेतावनी – समाज में अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : थाना प्रभारी कमला पूसाम ठाकुर, जिन्हें क्षेत्र की जनता ‘लेडी सिंघम’ के नाम से जानती है, ने इस अभियान का नेतृत्व करते हुए स्वयं थाने की दीवारों पर कुख्यात अपराधियों की तस्वीरें लगाईं। उन्होंने दो टूक कहा “अब अपराधियों को या तो अपनी हरकतें सुधारनी होंगी, या फिर जेल की सलाखों के पीछे जाना होगा।”

बदली हुई पुलिस की कार्यशैली, लौट रहा है जनता का भरोसा : तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर जिले के सभी थानों में निगरानी बदमाशों की तस्वीरें सार्वजनिक की जा रही हैं। धरमजयगढ़ थाना इस दिशा में अग्रणी बनकर उभरा है। वर्षों से गायब इस परंपरा को फिर से जीवित कर, पुलिस ने यह सिद्ध कर दिया है कि अपराध के प्रति अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

दीवारों पर तस्वीरें नहीं, अपराध का पूरा इतिहास दर्ज है : थाने की दीवारों पर चस्पा हर चेहरा किसी न किसी आपराधिक कृत्य की गवाही दे रहा है – चोरी, लूट, मारपीट, गाली-गलौज और समाज में भय फैलाने वाले वे चेहरे, जो अब जनता की नजर में बेनकाब हैं। अब ये अपराधी किसी गुमनामी में नहीं छिप सकते।

जनता की सहभागिता से अपराध पर लगेगा लगाम : पुलिस की इस पहल का उद्देश्य सिर्फ चेतावनी देना नहीं, बल्कि आम नागरिकों को सतर्क करना और उन्हें जागरूक बनाना है। थाना प्रभारी ने जनता से अपील की है कि इन चेहरों को पहचानें, और यदि इनमें से कोई संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!