रायगढ़

धरमजयगढ़ : तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, साथी गंभीर घायल…

रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक का सिर कुचल गया।

झाड़ियों में गिरा एक युवक, दूसरे को ट्रैक्टर ने कुचला : मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बलपेदा निवासी अवध राठिया (15) अपने साथी देवान सिंह के साथ बाइक से ग्राम कांटाडांड की ओर जा रहा था। बाइक देवान सिंह चला रहा था। जब वे ग्राम जमरगीडी मेन रोड पर पारेमार के पास पहुंचे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने लापरवाहीपूर्वक उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद अवध राठिया बाइक से दूर झाड़ियों में जा गिरा, जबकि ट्रैक्टर चालक ने वाहन को देवान सिंह के सिर पर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देवान के मुंह से काफी खून बहने लगा, जिससे आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।

घायल को अस्पताल भेजा गया, आरोपी चालक पर FIR दर्ज : घटना के बाद घायल अवध किसी तरह झाड़ियों से बाहर निकला और वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवध को अस्पताल भेजवाया।

इधर, पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

सड़क हादसों का बढ़ता खतरा : इस घटना ने फिर से यह साबित कर दिया कि लापरवाही से वाहन चलाने के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रशासन को इस ओर सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button
error: Content is protected !!